मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

दिसम्बर 24, 2024 9:22 अपराह्न

printer

डॉ. एल. मुरुगन ने जल-जीवन मिशन के कार्यान्‍वयन में लापरवाही करने का आरोपी झारखंड सरकार को ठहराया

केन्‍द्रीय सूचना प्रसारण राज्‍य मंत्री डॉ. एल. मुरुगन ने जल जीवन मिशन के कार्यान्‍वयन में लापरवाही करने का आरोपी झारखंड सरकार को ठहराया है। डॉ. मुरुगन केन्‍द्र सरकार की योजनाओं की समीक्षा करने के लिए आकांक्षी जिले पलामू की तीन दिन की यात्रा पर हैं। उन्‍होंने कहा कि केन्द्र ने इस उद्देश्‍य के लिए पांच वर्ष पहले झारखंड को आवश्‍यक धनराशि प्रदान की है। लेकिन राज्‍य सरकार की लापरवाही के कारण इस मिशन का उचित कार्यान्वयन नहीं किया जा सका है।

 

    श्री मुरुगन ने कहा कि जल जीवन मिशन प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी की महत्‍वपूर्ण परियाजनाओं में से एक है। इस योजना के अन्‍तर्गत नल से स्‍वच्‍छ जल की आपूर्ति प्रत्‍येक घर में की जा रही है।

 

    इससे पहले, डॉ. मुरुगन ने पलामू में सुशासन सप्‍ताह के अन्‍तर्गत आयोजित जिलास्‍तरीय कार्यशाला को संबोधित किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि केन्‍द्र सरकार लोगों की सभी समस्‍याओं का समाधान करने के प्रति वचनबद्ध है। उन्‍होंने आकांक्षी जिला कार्यक्रम के अन्‍तर्गत पलामू में जारी विकास कार्यों की भी समीक्षा की।

 

इस दौरान श्री मुरुगन ने विकास कार्यों के प्रभावी कार्यान्‍वयन पर ध्‍यान केंद्रित किया। डॉ. मुरुगन ने सूचना और प्रसारण मंत्रालय, दूरदर्शन, आकाशवाणी, पत्र सूचना कार्यालय और सी बी सी के अधिकारियों के साथ भी समीक्षा बैठक की ।

सर्वाधिक पठित

सम्पूर्ण जानकारी

कोई पोस्ट नहीं मिला