अगस्त 19, 2024 5:12 अपराह्न | Kolkata- Inquiry

printer

डॉ0 कुणाल सरकार और डॉ0 सुबर्णा गोस्वामी आज कोलकाता पुलिस मुख्‍यालय गये

आर. जी कर मामले में पीड़िता का नाम प्रकाशित करने और सोशल मीडिया पर गलत जानकारी फैलाने के संबंध में पूछताछ के लिए डॉक्‍टर कुणाल सरकार और डॉ. सुबर्णा गोस्वामी आज कोलकाता पुलिस मुख्‍यालय गये। दोनों डॉक्टरों के साथ बड़ी संख्या में उनके सहयोगी कोलकाता पुलिस मुख्यालय पहुंचे।