मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

फ़रवरी 13, 2025 9:48 अपराह्न

printer

डॉ. जितेंद्र सिंह ने आईआईएएस-डीएआरपीजी इंडिया कॉन्फ्रेंस में नेशनल बुक ट्रस्ट के स्टॉल का दौरा किया

केंद्रीय मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह ने आज भारत मंडपम में आयोजित आईआईएएस-डीएआरपीजी इंडिया कॉन्फ्रेंस में नेशनल बुक ट्रस्ट-एनबीटी, इंडिया के स्टॉल का दौरा किया। आईआईएएस का वार्षिक सम्मेलन 10 से 14 फरवरी 2025 तक भारत मंडपम, नई दिल्ली में आयोजित किया जा रहा है।

 

यह सम्‍मेलन प्रशासनिक सुधार और लोक शिकायत विभाग तथा अंतरराष्ट्रीय प्रशासनिक विज्ञान संस्थान-आईआईएएस, ब्रुसेल्स, बेल्जियम के सहयोग से किया जा रहा है। इस सम्मेलन का विषय – ‘अगली पीढ़ी के प्रशासनिक सुधार: नागरिकों को सशक्त बनाना और अंतिम लक्ष्य तक पहुंचना’ है।

 

सम्मेलन में एनबीटी, इंडिया एक प्रदर्शनी में शामिल है, जो लोक प्रशासन और प्रशासनिक सुधारों के विभिन्न क्षेत्रों में भारत की बहुआयामी प्रगति और उन्नति को प्रदर्शित कर रही है।