पृथ्वी विज्ञान राज्य मंत्री डॉ. जितेन्द्र सिंह ने आज भारतीय मौसम विज्ञान विभाग की 150वीं वर्षगांठ के अवसर पर नई दिल्ली में मौसम भवन ओपन आर्ट म्यूजियम का उद्घाटन किया। मौसम भवन की चारदीवारी पर बनी कलाकृतियाँ भारत में मौसम विज्ञान के इतिहास को खूबसूरती से प्रदर्शित करती हैं।
एक सोशल मीडिया पोस्ट के माध्यम से श्री सिंह ने कहा कि यह ओपन आर्ट म्यूजियम मौसम विज्ञान विभाग के पिछले 150 वर्षों के विकास को दर्शाता है।