विज्ञान और प्रौद्योगिकी राज्य मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह ने आज दिल्ली में वैज्ञानिक और औद्योगिक अनुसंधान परिषद- सीएसआईआर के एक सप्ताह, एक थीम कार्यक्रम का उद्घाटन किया। इस सम्बन्ध में सीएसआईआर की उपलब्धियों को बढ़ावा देने के लिए सप्ताह भर कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।
सभा को संबोधित करते हुए डॉ. सिंह ने कहा कि उद्योग तथा उसके हितधारकों तथा इससे जुड़े लोगों के लिए यह पहल मददगार साबित होगी तथा नवीनतम वैज्ञानिक-विकास से भी अवगत करायेगी। श्री सिंह ने कहा कि यह पहल विभिन्न विभागों को एक साथ लाएगी और नवाचार को बढ़ावा देगी।
सीएसआईआर वन वीक, वन थीम कार्यक्रम में एयरोस्पेस, स्वास्थ्य देखभाल और ऊर्जा जैसे आठ अलग-अलग विषय शामिल होंगे।