सिडनी विश्वविद्यालय में सहायक वरिष्ठ व्याख्याता डॉ. एन लीबर्ट ने नई दिल्ली के एम्स में जन औषधि केंद्र का दौरा किया। उन्होंने प्रधानमंत्री भारतीय जन औषधि परियोजना के बारे में जानकारी ली। बाद में मीडिया से बात करते हुए डॉ. लीबर्ट ने कहा कि यह एक अद्भुत पहल है जिसे कई देशों में अपनाया जा सकता है।
उन्होंने कहा कि ऑस्ट्रेलिया में कई दूरदराज के इलाकों में लोग रहते हैं जिनकी फार्मेसियों तक पहुंच आसान नहीं है और वहां सस्ती दवा उपलब्ध कराने के लिए पीएमबीजेपी के इस मॉडल को अपनाया जा सकता है।
उन्होंने नागरिकों तक सस्ती और उच्च गुणवत्ता वाली दवाइयां पहुंचाने के लिए केंद्र सरकार के प्रयासों की भी सराहना की।