जामिया मिल्लिया इस्लामिया विश्विद्यालय के एसोसिएट एनसीसी अधिकारी डॉ. अमित कुमार को एडीजी पदक से सम्मानित किया गया है। यह सम्मान एनसीसी और डॉ. कुमार के मार्गदर्शन में कैडेटों के प्रति उनकी अटूट प्रतिबद्धता और सेवा का प्रमाण है।
डॉ. कुमार रसायन विज्ञान विभाग में सहायक प्रोफेसर के रूप में कार्यरत हैं और एनसीसी की एयर विंग दिल्ली एयर स्क्वाड्रन से जुड़े हैं। दिल्ली निदेशालय में आयोजित एक भव्य समारोह में डॉ. कुमार को यह पदक प्रदान किया गया।