मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

जुलाई 15, 2024 11:06 पूर्वाह्न

printer

अनंतनाग जिले में प्राचीन मंदिर “उमा भगवती” के दरवाजे 34 वर्षों के बाद भक्तों के लिए खोले गए

दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग जिले में प्राचीन मंदिर “उमा भगवती” के दरवाजे 34 वर्षों के बाद कल भक्तों के लिए खोले दिये गए। केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने मंदिर के दरवाजों को अपने कर कमलो से खोला। इस अवसर पर जम्मू-कश्मीर के विभिन्न हिस्सों से आए हजारों श्रद्धालु, विशेषकर कश्मीरी पंडित, देवी “उमा भगवती” की पूजा करने के लिए उपस्थित थे। पुनः उद्घाटन समारोह के दौरान, राजस्थान से लाई गई देवी उमा की मूर्ति को गर्भगृह में रखा गया था। केंद्रीय मंत्री ने श्रद्धालुओं की भीड़ को संबोधित करते हुए विश्वास जताया कि बड़ी संख्या में श्रद्धालु मंदिर आएंगे। उन्होंने कहा कि विकसित जम्मू-कश्मीर और इसकी अपनी समन्वित संस्कृति के प्रति सरकार की प्रतिबद्धता जम्मू-कश्मीर को एक समृद्ध और शांतिपूर्ण क्षेत्र के रूप में विकसित करने में बहुत मदद करेगी। दक्षिण कश्मीर के बरारी आंगन में उमा भगवती मंदिर एक प्राचीन मंदिर है जहां भक्त देवी “उमा भगवती” के दर्शन के लिए जम्मू और कश्मीर के विभिन्न हिस्सों से बड़ी संख्या में आते थे। यह मंदिर ब्रह्मा कुंड, विष्णु कुंड, रुद्र कुंड और शिव शक्ति कुंड सहित पांच झरनों के बीच स्थित है। इस अवसर पर केंद्रीय मंत्री के साथ अनंतनाग के उपायुक्त सईद फखरुद्दीन हामिद, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जीवी संदीप चक्रवर्ती, जिला प्रशासन के अधिकारी और उमा भगवती आस्थापन ट्रस्ट के पदाधिकारी भी थे।