अमरीका के निर्वाचित राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रम्प ने मेक्सिको और कनाडा से होने वाले आयात पर 25 प्रतिशत और चीन से होने वाले आयात पर 10 प्रतिशत का शुल्क लगाने का निर्णय लिया है। श्री ट्रम्प के अनुसार, ये शुल्क अगले वर्ष 20 जनवरी को उनके शपथ लेने के बाद से लागू हो जाएंगे।
श्री ट्रम्प ने कहा कि फेंटानिल की तस्करी रोकने में विफल रहने के कारण चीन पर 10 प्रतिशत अतिरिक्त कर लगाया जाएगा।
इस बीच, अर्थशास्त्रियों ने आगाह किया है कि इन शुल्कों के कारण देश में महंगाई बढ़ सकती है और आर्थिक प्रगति को नुक़सान हो सकता है।