अमरीका के नव-निर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने व्हाइट हाउस के संचार प्रमुख पद के लिए डोनाल्ड स्टीवन चेउंग को नियुक्त किया है। चेउंग ने श्री ट्रंप के राष्ट्रपति पद के चुनाव अभियान के दौरान मुख्य प्रवक्ता के रूप में काम किया था। वे अब व्हाइट हाउस में राष्ट्रपति के सहायक और संचार निदेशक के रूप में काम करेंगे। श्री ट्रंप ने इस नियुक्ति की कल घोषणा की।
श्री चेउंग, श्री ट्रंप के पहले कार्यकाल के दौरान राष्ट्रपति के विशेष सहायक और रणनीतिक प्रतिक्रिया के निदेशक रहे हैं।