मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

जून 28, 2024 8:55 अपराह्न | बिजनेस कैपसूल

printer

घरेलू शेयर बाजारों में आज शुरूआती तेजी के बाद मुनाफा वसूली

घरेलू शेयर बाजारों में आज शुरूआती तेजी के बाद मुनाफा वसूली नजर आई। बम्‍बई शेयर बाजार का सेंसेक्‍स आज कारोबार के दौरान नये रिकॉर्ड स्‍तर 79 हजार छह सौ 72 के स्‍तर को छूने के बाद कारोबार की समाप्ति पर शून्‍य दशमलव तीन प्रतिशत की गिरावट से दो सौ 10 अंक गिरकर 79 हजार 33 पर बंद हुआ।     

नेशनल स्‍टॉक एक्‍सचेंज का निफ्टी भी सत्र के दौरान नये रिकॉर्ड स्‍तर 24 हजार एक सौ 74 पर पहुंचने के बाद मुनाफा वसूली से कारोबार के अंत में शून्‍य दशमलव एक प्रतिशत की मामूली गिरावट से 34 अंक गिरकर 24 हजार 11 के स्‍तर पर बंद हुआ।

अंतर बैंकिंग विदेशी मुद्रा बाजार में डॉलर के मुकाबले रुपया मामूली बढत से 83 रुपए 38 पैसे प्रति डॉलर के स्‍तर पर दर्ज हुआ।