अमरीकी राष्ट्रपति चुनाव और इस सप्ताह फेडरल रिजर्व की बैठक से पहले निवेशकों के बीच सतर्कता के कारण बैंकिंग, वित्तीय और आई.टी शेयरों में बिकवाली के कारण घरेलू शेयर बाजार सूचकांक, सेंसेक्स और निफ्टी आज डेढ़ प्रतिशत से अधिक गिर गए।
अंतिम समाचार मिलने तक बम्बई शेयर बाजार का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स एक हजार 291 अंक यानि एक दशमलव छह-दो प्रतिशत गिरकर 78 हजार 433 अंक पर पहुंच गया, जबकि निफ्टी 427 अंक यानि एक दशमलव सात-छह प्रतिशत गिरकर 23 हजार 877 अंक पर आ गया।