मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

नवम्बर 12, 2024 6:15 अपराह्न

printer

एक प्रतिशत से अधिक गिरे घरेलू शेयर बाजारों के सूचकांक

चौतरफा बिकवाली के दबाव में घरेलू शेयर बाजारों के सूचकांक आज एक प्रतिशत से अधिक गिरे। तीस शेयरों पर आधारित बम्‍बई शेयर बाजार का सेंसेक्‍स 821 अंक यानी एक दशलमल शून्‍य-तीन प्रतिशत गिरकर 78 हजार 675 अंकों पर बंद हुआ। नेशनल स्‍टॉक एक्‍सचेंज का निफ्टी 258 अंक यानी एक दशमलव शून्‍य-सात प्रतिशत की गिरावट के साथ 23 हजार 883 अंकों पर आ गया।

 

    बम्‍बई शेयर बाजार के व्‍यापक बाजार में भी गिरावट दर्ज की गई। मिडकैप सूचकांक लगभग एक प्रतिशत गिरा, जबकि स्‍मॉल कैप सूचकांक में गिरावट एक दशमलव दो प्रतिशत की रही।