घरेलू शेयर में आज तेजी बनी रही और प्रमुख सूचकांक लाभ के साथ बंद हुए। बम्बई शेयर बाजार का सेंसेक्स आज 226 अंक बढ़कर 78 हजार 699 पर बंद हुआ। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी-50 तरेसठ अंक बढ़कर 23 हजार 813 दर्ज हुआ।
विस्तारित बाजार पर ध्यान दें, तो बीएसई मिडकैप सूचकांक शून्य दशमलव शून्य-आठ प्रतिशत घाटे में रहा, लेकिन स्मॉल कैंप सूचकांक में शून्य दशमलव दो-आठ प्रतिशत की वृद्धि हुई।