नवम्बर 1, 2024 7:30 अपराह्न

printer

घरेलू संस्थागत निवेशकों ने अक्टूबर में भारतीय इक्विटी में एक लाख करोड़ रुपये से अधिक का निवेश किया

घरेलू संस्थागत निवेशकों ने अक्टूबर में भारतीय इक्विटी में एक लाख करोड़ रुपये से अधिक का निवेश किया, जो उनकी अब तक की सबसे अधिक मासिक खरीद है।

 

इसी अवधि में विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों-एफपीआई ने कुल एक लाख करोड़ रुपये से अधिक मूल्य के शेयर बेचे। विदेशी निवेशकों की भारी बिकवाली के बीच घरेलू निवेशकों की मजबूत खरीदारी देखी गई।

 

म्यूचुअल फंड के माध्यम से बढ़ती खुदरा भागीदारी के कारण घरेलू निवेश करीब चार लाख 41 हजार करोड़ रुपये तक पहुंच गया। विदेशी संस्थागत निवेशकों ने 31 अक्टूबर को पांच हजार 813 करोड़ 30 लाख रुपये के इक्विटी शेयर बेचे, जबकि घरेलू संस्थागत निवेशकों ने उसी दिन तीन हजार 514 करोड 59 लाख रुपये के शेयर खरीदे।