दिसम्बर 27, 2024 7:34 अपराह्न

printer

घरेलू शेयर में तेजी बनी रही और प्रमुख सूचकांक लाभ के साथ बंद हुए

घरेलू शेयर में आज तेजी बनी रही और प्रमुख सूचकांक लाभ के साथ बंद हुए। बम्‍बई शेयर बाजार का सेंसेक्‍स आज 226 अंक बढ़कर 78 हजार 699 पर बंद हुआ। नेशनल स्‍टॉक एक्‍सचेंज का निफ्टी-50 तरेसठ अंक बढ़कर 23 हजार 813 दर्ज हुआ।  

 

    अंतर बैंकिंग विदेशी मुद्रा बाजार में एक डॉलर की तुलना में रुपया 28 पैसे कमजोर होकर 85 रुपये 54 पैसे पर बंद हुआ।