मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

सितम्बर 16, 2024 5:09 अपराह्न | Broad stock market

printer

दिन के कारोबार के दौरान रिकॉर्ड स्‍तर पर पहुँचा घरेलू बेंचमार्क सूचकांक सेंसेक्‍स और निफ्टी

घरेलू बेंचमार्क सूचकांक सेंसेक्‍स और निफ्टी ने आज दिन के कारोबार के दौरान रिकॉर्ड स्‍तर को छुआ। बाम्‍बे स्‍टॉक एक्‍सचेंज का सेंसेक्‍स 98 अंक यानि शून्‍य दशमलव एक-दो प्रतिशत के लाभ के साथ 82 हजार 988 पर बंद हुआ और नेशनल स्‍टॉक एक्‍सचेंज का निफ्टी भी 27 अंकों की मामूली बढत के साथ 25 हजार 383 पर रहा।

 

    बीएससी के व्‍यापक बाजार में मिडकैप सूचकांक सपाट रहा और स्‍मॉलकैप में शून्‍य दशमलव तीन प्रतिशत की वृद्धि देखी गई।

 

    सेंसेक्‍स की तीस कंपनियों में से 15 आज घाटे में रही।