घरेलू बेंचमार्क सूचकांक सेंसेक्स और निफ्टी ने आज दिन के कारोबार के दौरान रिकॉर्ड स्तर को छुआ। बाम्बे स्टॉक एक्सचेंज का सेंसेक्स 98 अंक यानि शून्य दशमलव एक-दो प्रतिशत के लाभ के साथ 82 हजार 988 पर बंद हुआ और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 27 अंकों की मामूली बढत के साथ 25 हजार 383 पर रहा।
बीएससी के व्यापक बाजार में मिडकैप सूचकांक सपाट रहा और स्मॉलकैप में शून्य दशमलव तीन प्रतिशत की वृद्धि देखी गई।
सेंसेक्स की तीस कंपनियों में से 15 आज घाटे में रही।