मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

अक्टूबर 21, 2024 6:39 अपराह्न

printer

घरेलू बैंचमार्क सूचकांक सेंसेक्‍स गिरावट के साथ हुए बंद

घरेलू बैंचमार्क सूचकांक सेंसेक्‍स आज गिरावट के साथ बंद हुए। दोनों ही सूचकांक आज शुरुआती सत्र में बढ़त के साथ कारोबार कर रहे थे, लेकिन बढ़त का सिलसिला ज्‍यादा देर नहीं थमा और दिन के अंत में नुकसान से के साथ बंद हुए। 

 

    कारोबार के अंत में, सेंसेक्‍स 73 अंक यानी शून्‍य दशमलव शून्‍य-नौ प्रतिशत के मामूली नुकसान के साथ 81 हजार 181 पर बंद हुआ। वहीं, निफ्टी भी 73 अंक यानी शून्‍य दशमलव दो-नौ प्रतिश‍त की कमजोरी के साथ 24 हजार 781 पर रहा।

 

    बात करें बी एस ई के मिडकैप और स्‍मॉलकैप की तो दोनों ही सूचकांकों में आज गिरावट दर्ज की गई। मिडकैप और स्‍मॉलकैप लगभग डेढ़ प्रतिशत नीचे रहे। 

   

सर्वाधिक पठित

सम्पूर्ण जानकारी

कोई पोस्ट नहीं मिला