दिल्ली मेडिकल एसोसिएशन-डीएमए विभिन्न सहयोगी संगठनों के साथ मिलकर 30 जून से सात जुलाई तक डॉक्टर्स वीक मनायेगा। सप्ताह भर चलने वाला यह उत्सव आईएमए पूर्वी दिल्ली शाखा के सहयोग से 30 जून को हेल्थ वॉक के साथ शुरू करेगा।
डॉक्टर वीक का समापन 7 जुलाई को इंडिया इंटरनेशनल सेंटर में आरोग्यम 2024 – एक पूरे दिन के वैज्ञानिक कार्यक्रम और प्रतिष्ठित डॉक्टरों के सम्मान के साथ होगा।
आईएमए ने यहां जारी एक विज्ञप्ति में कहा कि डॉक्टर वीक में विश्व स्वास्थ्य संगठन-डब्ल्यूएचओ के नारे से प्रेरित “मेरा स्वास्थ्य, मेरा अधिकार” विषय पर हेल्थ वॉक, डॉक्टरों, पैरामेडिक्स और बड़े पैमाने पर समाज के लिए निवारक स्वास्थ्य उपायों पर जोर दिया जायेगा।
डॉक्टर्स वीक के दौरान डीएमए ने अपनी स्थानीय शाखाओं को चिकित्सा पेशे से संबंधित विभिन्न मुद्दों पर चर्चा और विचार-विमर्श करने का निर्देश दिया है, जिसमें स्वास्थ्य देखभाल पेशेवरों के खिलाफ हिंसा, क्लिनिकल प्रतिष्ठान अधिनियम, उपभोक्ता संरक्षण अधिनियम, फायर नॉर्म्स और एनओसी, नर्सिंग होम पंजीकरण मुद्दे को सुव्यवस्थित करना, बायोमेडिकल अपशिष्ट प्रबंधन, सेवा डॉक्टरों के मुद्दे, परीक्षा प्रणाली का युक्तिकरण और सत्यनिष्ठा, रेजिडेंट्स डॉक्टरों का शोषण शामिल है।