कोलकाता में एक महिला चिकित्सक के साथ दुष्कर्म और हत्या के विरोध में कल भी बिहार के प्रमुख मेडिकल कॉलेज और सरकारी अस्पतालों में डॉक्टरों ने कार्य का बहिष्कार किया। इस दौरान ओपीडी सेवा ठप रही। पटना स्थित आईजीआईएमएस में मरीजों के हित में इमरजेंसी ओपीडी संचालित किया गया। पीएमसीएच में जूनियर डॉक्टरों ने जबरन ओपीडी पंजीकरण काउंटर को बंद करा दिया। वहीं, एम्स पटना के ओपीडी में सीनियर फैकल्टी ने मरीजों का इलाज किया। दरभंगा के डीएमसीएच में भी जूनियर डॉक्टरों की हड़ताल का असर दिखा। यहां इमरजेंसी सेवाएं बहाल रहीं लेकिन ओपीडी में इलाज नहीं हुआ। मुजफ्फरपुर के एसकेएमसीएच, गया के अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल और भागलपुर के जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज अस्पताल समेत अन्य अस्पतालों में भी ओपीडी सेवा बाधित रही।
Site Admin | अगस्त 20, 2024 12:41 अपराह्न
बिहार के प्रमुख मेडिकल कॉलेज और सरकारी अस्पतालों में डॉक्टरों की हड़ताल जारी
