अहमदाबाद विमान हादसे के 31 पीड़ितों के डीएनए नमूनों का मिलान हो गया है। अब तक कुल 12 शव मृतकों के परिजनों को सौंपे जा चुके हैं। अहमदाबाद सिविल अस्पताल के अतिरिक्त अधीक्षक डॉ. रजनीश पटेल ने बताया कि जिन लोगों के डीएनए नमूनों का मिलान हो गया है, उनके शव उनके परिजनों को सौंपे जा रहे हैं।
प्रत्येक मृतक के परिवार के लिए एक विशेष टीम गठित की गई है। इस टीम में एक वरिष्ठ अधिकारी, एक पुलिसकर्मी और एक पेशेवर परामर्शदाता शामिल हैं। श्री पटेल ने बताया कि गुजरात के दिवंगत पूर्व मुख्यमंत्री विजय रूपाणी के शव की पहचान नहीं हो पायी है क्योंकि उनके डीएनए का मिलान अभी किया जा रहा है।