मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

मार्च 18, 2025 1:59 अपराह्न

printer

तमिलनाडु में संसदीय और विधानसभा क्षेत्रों के प्रस्तावित परिसीमन के मुद्दे पर डीएमके सांसदों ने आज लोकसभा से वॉकआउट किया

तमिलनाडु में संसदीय और विधानसभा क्षेत्रों के प्रस्तावित परिसीमन के मुद्दे पर डीएमके सांसदों ने आज लोकसभा से वॉकआउट किया। सदन की कार्यवाही शुरू होते ही डीएमके नेताओं ने इस मुद्दे पर चर्चा की मांग की, लेकिन लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने इसे अस्वीकार कर दिया।

 

उन्‍होंने कहा कि अभी यह कोई मुद्दा नहीं है क्योंकि जनगणना होनी बाकी है। इस पर डीएमके सदस्य सदन से वॉकआउट कर गए। संसद के बाहर पत्रकारों से बातचीत में पार्टी सांसद कनिमोझी करुणानिधि ने कहा कि उनकी पार्टी इस मुद्दे को उठाती रही है कि परिसीमन तमिलनाडु जैसे राज्यों को कैसे प्रभावित करेगा।

 

उन्होंने कहा कि डीएमके इस मुद्दे पर सरकार से स्पष्टीकरण चाहती है।