अमरीकी ओपन टेनिस टूर्नामेंट में, नोवाक जोकोविच ने पुरुष सिंगल्स में अमेरिका के ज़ाचरी स्वेज्दा को हराया।
पुरुष सिंगल्स के एक अन्य मैच में, स्पेन के कार्लोस अल्काराज़ ने इटली के मटिया बेलुची को हराया।
महिला सिंगल्स में, जापान की नाओमी ओसाका ने बेल्जियम की ग्रीट मिनेन को पराजित करते हुए अगले दौर में प्रवेश किया। महिला सिंगल्स के एक अन्य मुकाबले में मीरा एंड्रीवा ने अनास्तासिया पोटापोवा को हराया।