मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

फ़रवरी 3, 2025 5:04 अपराह्न

printer

लोकसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा जारी

लोकसभा में आज राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा हो रही है। चर्चा के दौरान विपक्ष के नेता और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कहा कि राष्ट्रपति का भाषण पिछले वर्षों की तरह ही था। बेरोजगारी का मुद्दा उठाते हुए श्री गांधी ने कहा कि देश का भविष्य युवाओं के हाथों में है और इस मुद्दे को प्राथमिकता दी जानी चाहिए।

 

उन्होंने कहा कि बेरोजगारी की समस्या अभी भी बनी हुई है और सरकार इसे दूर करने में विफल रही है, हालांकि देश आगे बढ रहा है। उन्‍होंने कहा कि विनिर्माण, सकल घरेलू उत्‍पाद के 15 दशमलव तीन प्रतिशत से घटकर 12 दशमलव छह प्रतिशत पर आ गया है जो कि पिछले साठ वर्षों में सबसे कम है।

 

    श्री गांधी ने सरकार के प्रमुख कार्यक्रम, मेक इन इंडिया, का उल्‍लेख करते हुए कहा कि यह एक अच्‍छा विचार था लेकिन सरकार इसे प्रभावी ढंग से लागू करने में विफल रही। उन्होंने कहा कि संसाधन होने के बावजूद भारत अन्य देशों की तुलना में उत्पादन को व्यवस्थित करने में विफल रहा। उन्होंने कहा कि भारत के लिए यह जरूरी है कि वह उत्पादन पर ध्यान दे। श्री गांधी ने कहा कि संविधान सर्वोच्च है और हमेशा उसी के अनुसार देश का शासन चलेगा।

    इससे पहले, प्रस्ताव पेश करते हुए, भारतीय जनता पार्टी के रामवीर सिंह बिधूड़ी ने नरेन्‍द्र मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार के कार्यों और जन कल्याणकारी योजनाओं का उल्‍लेख किया।

 

उन्होंने आम आदमी पार्टी की दिल्‍ली सरकार पर आरोप लगाया कि वह आयुष्मान भारत और प्रधानमंत्री आवास योजना जैसी विभिन्न केंद्रीय योजनाओं को राष्‍ट्रीय राजधानी में लागू नहीं कर रही है और लोगों को स्वास्थ्य देखभाल, आवास और अन्य सुविधाओं से वंचित कर रही है। उन्होंने आरोप लगाया कि दिल्ली सरकार, झुग्‍गी बस्तियों के खिलाफ काम कर रही है।

 

श्री बिधूड़ी ने कहा कि केंद्र सरकार ने राष्ट्रीय राजधानी में एक हजार सात सौ अनधिकृत कॉलोनियों में रहने वाले लोगों को मालिकाना हक प्रदान करने के कदम उठाए हैं। उन्होंने राजधानी में सड़कों की खराब स्थिति, वायु प्रदूषण और सार्वजनिक परिवहन सुविधाओं की समस्याओं का मुद्दा भी उठाया। श्री बिधूडी ने आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल पर दिल्ली के मुख्यमंत्री के रूप में अपने आधिकारिक आवास पर भारी खर्च करने का भी आरोप लगाया।

 

बहस जारी है।