मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

मार्च 11, 2025 5:27 अपराह्न

printer

राज्यसभा में शिक्षा मंत्रालय के कामकाज पर चर्चा शुरू

राज्यसभा में आज शिक्षा मंत्रालय के कामकाज पर चर्चा शुरू हुई। कांग्रेस के दिग्विजय सिंह ने चर्चा की शुरुआत करते हुए शिक्षकों के कौशल और प्रशिक्षण के बारे में बात की। उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालयों में शोधकर्ताओं को जूनियर रिसर्च फेलोशिप देने में देरी हो रही है।

 

श्री सिंह ने आरोप लगाया कि केंद्र सरकार विश्वविद्यालयों से जीएसटी ले रही है, जो पहले कभी नहीं हुआ। भारतीय जनता पार्टी के घनश्याम तिवारी ने कहा कि केंद्र सरकार ने देश की शिक्षा प्रणाली को बदलने के लिए कई कदम उठाए हैं। उन्होंने कहा कि समग्र शिक्षा अभियान के लिए 41 हजार करोड़ रुपये आवंटित किए गए हैं।

 

श्री तिवारी ने कहा कि 14 हजार 500 से अधिक स्कूलों का आधुनिकीकरण किया जा रहा है। तृणमूल कांग्रेस के रीताब्रत बनर्जी ने कहा कि बजट में शिक्षा पर केंद्र का खर्च सकल घरेलू उत्‍पाद का शून्‍य दशमलव तीन-सात प्रतिशत है, जिसे बढ़ाया जाना चाहिए। उन्होंने बेरोजगारी का मुद्दा भी उठाया।