राज्यसभा में वित्त विधेयक, विनियोग विधेयक और जम्मू-कश्मीर विनियोग विधेयक पर चर्चा चल रही है

 

राज्यसभा में वित्त विधेयक, विनियोग विधेयक और जम्मू-कश्मीर विनियोग विधेयक पर चर्चा चल रही है। केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारामन ने इन विधेयकों को विचार और वापसी के लिए पेश किया। उम्मीद है कि वह आज शाम चर्चा का जवाब देंगी। ये विधेयक लोकसभा से पहले ही पारित हो चुके हैं।

 

चर्चा की शुरुआत करते हुए कांग्रेस सांसद विवेक तन्खा ने कहा कि देश में महिलाओं के लिए विशेष टैक्स स्लैब नहीं है। उन्होंने महिला उद्यमियों के लिए समर्पित कार्य परिसर की मांग की। भाजपा की रामिलाबेन बारा ने कहा कि यह बजट गरीबों, ग्रामीणों, युवाओं और महिलाओं के लिए है। उन्होंने कहा कि वित्त मंत्री ने इस विधेयक में महिलाओं के लाभ के लिए विभिन्न प्रावधान प्रस्तावित किये हैं। तृणमूल कांग्रेस की सांसद डोला सेन ने जीवन और स्वास्थ्य बीमा पर 18 प्रतिशत जीएसटी वापस लेने की मांग की। वाईएसआरसीपी सांसद वी. विजयसाई रेड्डी ने वित्त मंत्री से विभिन्न योजनाओं के तहत अन्य खातों की तरह सभी बचत खातों को शून्य शेष बचत खातों में बदलने का अनुरोध किया। आम आदमी पार्टी के संजय सिंह, बीजू जनता दल के देबाशीष सामंतरे, डीएमके की कनिमोझी, एनवीएन सोमू ने भी चर्चा में भाग लिया।