मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

फ़रवरी 5, 2025 6:44 पूर्वाह्न

printer

दिवंगत चमन अरोड़ा को उनकी पुस्‍तक ”इक होर अश्‍वथामा” के लिए दिया जाएगा डोगरी भाषा के लिए वर्ष 2024 का साहित्‍य अकादमी पुरस्‍कार

सरकार ने डोगरी भाषा के लिए वर्ष 2024 का साहित्‍य अकादमी पुरस्‍कार दिवंगत चमन अरोड़ा को उनकी पुस्‍तक इक होर अश्‍वथामा के लिए दिये जाने की घोषणा की है।

 

संस्‍कृति मंत्रालय ने एक वक्‍तव्‍य में बताया है कि तीन सदस्‍यीय चयन समिति की संस्‍तुतियों के आधार पर सर्वसम्‍मति से इस पुस्‍तक का चयन किया गया है। साहित्‍य अकादमी के अध्‍यक्ष माधव कौशिक ने इस निर्णय को स्‍वीकृति दी है।

 

    पुरस्‍कार में तांबे की उत्‍कीर्ण पट्टिका वाली मंजूषा और एक लाख रुपये प्रदान किये जाएंगे। 8 मार्च को नई दिल्‍ली में आयोजित होने वाले विशेष समारोह में परिवार के सदस्‍य या नामांकित व्‍यक्ति को यह पुरस्‍कार प्रदान किया जाएगा।

सर्वाधिक पठित

सम्पूर्ण जानकारी

कोई पोस्ट नहीं मिला