नागर विमानन महानिदेशालय ने दिल्ली और मुम्बई सहित प्रमुख हवाई अड्डों का समग्र निरीक्षण किया है। इसमें देश के विमानन तंत्र में कई खामिया पाई गई। महानिदेशालय में संयुक्त महानिदेशक के नेतृत्व में दो दलों ने प्रमुख हवाई अड्डो पर रात और तडके निरीक्षण किया। इसमें उडान संचालन, हवाई यातायात नियंत्रण, संचार और निरीक्षण प्रणाली तथा उडान-पूर्व चिकित्सकीय मूल्यांकन सहित विभिन्न महत्वपूर्ण क्षेत्रों का निरीक्षण किया गया।
महानिदेशालय ने पाया कि विमान प्रणाली द्वारा बताई गईं त्रुटि संबंधी रिपोर्टों को तकनीकी लॉग बुक में दर्ज नहीं पाया गया। कई लाईफ जैकेट अपनी निर्धारित सीटों के नीचे सही ढंग से नही थीं। साथ ही एक हवाई अड्डे पर रन-वे की सेंट्रल लाईन मार्किग धुधंली थी।
इन सभी खामियों के बारे में संबंधित संचालकों को बता दिया गया है, ताकि वे सात दिन के भीतर आवश्यक सुधारात्मक कार्रवाई कर सकें।