सूचना और प्रौद्योगिकी मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा है कि सरकार इंडिया एआई मिशन के तहत देशभर में पांच सौ से अधिक डेटा लैब विकसित करेगी। एआई प्रभाव सम्मेलन-2026 से पहले आयोजित कार्यक्रम में टेक महिन्द्रा, फ्रैक्टल एनालिटिक्स और भारत जेन सहित आठ कम्पनियों को इस उद्देश्य से चुना गया है।
सरकार ने आईआईटी बॉम्बे के नेतृत्व में गठित संकाय के लिए इंडिया एआई मिशन के तहत नौ सौ 88 करोड़ साठ लाख रुपये आवंटित किए हैं। इंडिया एआई मिशन क्षेत्र विशेष आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस अनुप्रयोग, लार्ज लेंग्वेज मोड, ग्राफिक्स प्रोसेसिंग यूनिट और कौशल कार्यक्रमों के माध्यम से आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस क्षमता विकसित करने की केन्द्र की पहल है। इस वर्ष दस हजार तीन सौ करोड़ रुपये के परिव्यय से इसे स्वीकृति दी गई थी।