मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

जुलाई 1, 2025 2:39 अपराह्न

printer

डिजिटल इंडिया के आज दस वर्ष पूरे; प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा- यह मिशन अब एक जन आंदोलन बन गया है और यह आत्मनिर्भर भारत के निर्माण की कुंजी है

प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने कहा है कि डिजिटल इंडिया एक जन आंदोलन बन गया है और यह आत्मनिर्भर भारत के निर्माण और भारत को दुनिया के लिए एक विश्वसनीय नवाचार भागीदार बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है। डिजिटल इंडिया कार्यक्रम के 10 वर्ष पूरे होने पर एक ब्लॉग में उन्होंने कहा कि भारत डिजिटल शासन से वैश्विक डिजिटल नेतृत्व की ओर बढ़ रहा है।

 

प्रधानमंत्री ने कहा कि 42 लाख किलोमीटर से अधिक ऑप्टिकल फाइबर केबल, जो पृथ्वी और चंद्रमा के बीच की दूरी से 11 गुना अधिक है, इससे सुदूरवर्ती गांव भी जुडे हैं। उन्‍होंने कहा कि भारत में  5-जी का विस्‍तार दुनिया में सबसे तेज़ी से हुआ है, जिसमें केवल 2 वर्षों में 4 करोड़ 81 लाख बेस स्टेशन स्थापित किए गए हैं। हाई-स्पीड इंटरनेट न केवल शहरी केंद्रों तक पहुंच गया है, बल्कि गलवान, सियाचिन और लद्दाख सहित अग्रिम सैन्य चौकियों तक भी पहुंच गया है।

 

उन्होंने कहा कि भारत के डिजिटल पब्लिक इंफ्रास्ट्रक्चर -डीपीआई के अंतर्गत आधार, कोविन, डिजीलॉकर, फास्टैग, पीएम वाणी और वन नेशन वन सब्सक्रिप्शन जैसे प्लेटफॉर्म को अब वैश्विक स्तर पर अपनाया जा रहा है। उन्होंने उल्लेख किया कि कोविन ने दुनिया के सबसे बड़े टीकाकरण अभियान को सक्षम किया, जिसमें 220 करोड़ से अधिक क्‍यूआर-सत्यापन प्रमाणपत्र जारी किए गए। उन्होंने कहा कि डिजीलॉकर अब 54 करोड़ उपयोगकर्ताओं को सेवा प्रदान करता है और 775 करोड़ से अधिक दस्तावेजों को संग्रहित करता है।

 

श्री मोदी ने कहा कि भारत 1 करोड़ 80 लाख से अधिक स्टार्टअप के साथ वैश्विक स्तर पर शीर्ष तीन स्टार्टअप में उभरा है। उन्होंने कहा कि भारत एआई को प्रोत्‍साहित कर रहा है, और एआई  से जुडे़ नवाचारों को भी बढ़ावा दे रहा है। श्री मोदी ने आशा व्‍यक्‍त की कि अगला दशक और भी अधिक परिवर्तनकारी होगा।