मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

नवम्बर 11, 2024 9:34 अपराह्न

printer

धर्मेंद्र प्रधान मंगलवार को राज्यों के सचिवों के साथ उच्च और तकनीकी-शिक्षा पर दो-दिवसीय राष्ट्रीय कार्यशाला का उद्घाटन करेंगे

केन्‍द्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान कल राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के सचिवों के साथ उच्च और तकनीकी शिक्षा पर दो दिवसीय राष्ट्रीय कार्यशाला का उद्घाटन करेंगे। इसका उद्देश्य राष्ट्रीय शिक्षा नीति  2020 को लागू करने के लिए विभिन्न दृष्टिकोणों और पद्धतियों का प्रसार, रूपरेखा और कार्यान्वयन रणनीतियों को प्रभावी ढंग से लागू करना है।

 

    यह कार्यशाला ज्ञान को बढ़ावा देने और और शिक्षा नीति के प्रभावी तथा सुचारू कार्यान्वयन को सुनिश्चित करने के लिए सभी हितधारकों को एक साझा मंच प्रदान करने पर भी ध्यान केंद्रित करती है। इससे राज्यीय संस्थानों में शिक्षा नीति को अपनाने का प्रोत्‍साहन मिलेगा। इससे देश में मजबूत, समावेशी और वैश्विक रूप से प्रतिस्पर्धी शिक्षा प्रणाली का मार्ग भी प्रशस्त होगा।

 

    दो दिवसीय कार्यशाला के दौरान, राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 कार्यान्वयन – चुनौतियाँ और रूपरेखा, शिक्षा में प्रौद्योगिकी, शिक्षा में सहयोग, डिजिटल शासन, क्षमता निर्माण तथा नेतृत्व और उच्च शिक्षा के वित्तपोषण जैसे विषयों पर 14 तकनीकी सत्र आयोजित किए जाएंगे।

 

    इस कार्यक्रम में शिक्षा और पूर्वोत्तर क्षेत्र विकास राज्य मंत्री डॉ. सुकांत मजूमदार भी उपस्थित रहेंगे।