मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

जून 13, 2025 8:13 अपराह्न

printer

डीजीसीए ने अहमदाबाद विमान दुर्घटना के बाद निवारक उपाय के रूप में जेनएक्स इंजन से लैस बोइंग के 787-8 और 787-9 ड्रीमलाइनर विमानों के अतिरिक्त सुरक्षा निरीक्षण के लिए एयर इंडिया को निर्देश दिया

नागरिक विमानन महानिदेशालय-डीजीसीए ने अहमदाबाद विमान दुर्घटना के बाद निवारक उपाय के रूप में जेनएक्स इंजन से लैस बोइंग के 787-8 और 787-9 ड्रीमलाइनर विमानों के अतिरिक्त सुरक्षा निरीक्षण के लिए एयर इंडिया को निर्देश दिया है।

 

डीजीसीए ने कहा कि संबंधित क्षेत्रीय कार्यालयों के साथ समन्वय करके तत्काल प्रभाव से निरीक्षण किया जाना चाहिए। महानिदेशालय ने कहा कि विमान के उड़ान भरने से पहले ईंधन मानक निगरानी, ​​इलेक्ट्रॉनिक इंजन नियंत्रण प्रणाली परीक्षण, इंजन ईंधन संचालित एक्ट्यूएटर परिचालन परीक्षण की समीक्षा और टेक ऑफ पैरामीटर की एक बार जांच की जानी चाहिए।

 

    डीजीसीए ने दो सप्ताह के भीतर पावर एश्योरेंस जांच करने और बीते 15 दिनों में बार-बार आई तकनीकी खराबियों की समीक्षा के आधार पर रखरखाव कार्रवाई जल्द से जल्द पूरी करने का निर्देश दिया है।

सर्वाधिक पठित

सम्पूर्ण जानकारी

कोई पोस्ट नहीं मिला