आज हरि-प्रबोधनी एकादशी है। देश और विदेश में यह दिन श्रद्धा और उल्लास के साथ मनाया जा रहा है। माना जाता है कि आज के दिन ही भगवान विष्णु चार महीने की नींद से जागते हैं
इस अवसर पर तुलसी के पौधे की पूजा की जाती है। तुलसी और आंवले के पेड़ की शाखाओं या शालिग्राम पत्थर को धागा बांधकर एकीकृत किया जाता है, जो विष्णु और महालक्ष्मी के एकीकरण का संकेत है।
नेपाल के काठमांडू में भक्त बुधनीलकांठा, चंगुनारायण और अन्य विष्णु मंदिरों में पूजा-अर्चना कर रहे हैं।