दिल्ली सरकार में मंत्री मनजिदंर सिहं सिरसा ने आज राजौरी गार्डन क्षेत्र में एक करोड़ दस लाख रूपये से अधिक की लागत के विकास कार्यों की शुरुआत की। इस पहल के तहत, वार्ड नंबर 96 में टीसी कैंप कार्नर से गुरु गोविन्द सिंह हॉस्पिटल ड्रेन तक आरसीसी नालियों का निर्माण कार्य किया जाएगा। इसके अतिरिक्त क्षेत्र में सड़कों, नालियों और जल आपूर्ति से जुड़े कई अन्य विकास कार्य भी शुरू किए गए।
इस अवसर पर श्री सिरसा ने बताया कि बीते कई वर्षों में इस क्षेत्र की जनता को पानी, सड़क और नाली जैसी बुनियादी सुविधाओं के लिए भारी समस्याओं का सामना करना पड़ा। उन्होंने कहा कि पिछली सरकारों की लापरवाही और उपेक्षा का यह परिणाम था, जिसके कारण लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा।