दिल्ली सरकार के विकास मंत्री कपिल मिश्रा ने आज अपने विधानसभा क्षेत्र में बिजली कटौती की शिकायतों पर संज्ञान लेते हुए बिजली कंपनी के अधिकारियों के साथ एक उच्चस्तरीय बैठक की। बैठक में दिल्ली में बिजली आपूर्ति सुनिश्चित करने पर चर्चा की गई।
विकास मंत्री कपिल मिश्रा ने अधिकारियों को निर्देश दिये कि करावल नगर विधानसभा क्षेत्र में बिजली कटौती किसी भी स्थिति में बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने कहा कि गर्मी में बढ़ती बिजली की मांग को देखते हुए करावल नगर और आसपास के इलाकों में अतिरिक्त ट्रांसफॉर्मर्स लगाए जाएं और पुराने ट्रांसफॉर्मर्स की क्षमता बढ़ाई जाए, जिससे बिजली आपूर्ति में कोई व्यवधान न हो।
विकास मंत्री कपिल मिश्रा ने दिल्ली और उत्तर प्रदेश की सीमा से लगे क्षेत्रों में विद्युत मीटर से जुड़ी समस्याओं का भी मुद्दा उठाया। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि दिल्ली और उत्तर प्रदेश सीमा विवाद में आ रही मीटर की समस्याओं का भी निराकरण किया जाए।