विकसित भारत युवा नेता संवादः 2025 नई दिल्ली में कल से भारत मंडपम में शुरू होगा। युवा कार्यक्रम और खेल मंत्रालय ने कहा है कि इस तीन दिवसीय कार्यक्रम का उद्देश्य युवाओं को विकसित भारत के लिए उन्नतशील विचार प्रस्तुत करने के लिए मंच प्रदान करना है। यह कार्यक्रम युवा नेताओं को नीति निर्माताओं और राष्ट्रीय तथा अंतर्राष्ट्रीय स्तर के प्रतिष्ठित व्यक्तियों से जुड़ने का अवसर प्रदान करेगा।
मंत्रालय ने बताया है कि देशभर के युवा नेताओं ने विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लिया है, जिसमें करीब 30 लाख युवाओं की भागीदारी है। विकसित भारत युवा नेता संवाद में भाग लेने के लिए कुल तीन हजार युवाओं का चयन किया गया है।
प्रतिभागी दस चिन्हित विषयों पर विषयगत प्रस्तुतियों और प्रतियोगिताओं में भाग लेंगे। इनमें विकास भी विरासत भी, विकसित भारत के लिए युवा सशक्तीकरण, कृषि उत्पादकता में वृद्धि, भारत को विश्व का स्टार्टअप राजधानी बनाना और भविष्य के लिए बुनियादी ढाँचा तैयार करना शामिल है।