जून 30, 2025 8:26 अपराह्न

printer

‘विकसित दिल्ली मुख्यमंत्री इंटर्नशिप कार्यक्रम’ का शुभारंभ

दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने आज ‘विकसित दिल्ली मुख्यमंत्री इंटर्नशिप कार्यक्रम’ का शुभारंभ किया। इस कार्यक्रम के अंतर्गत दिल्ली के युवाओं को दिल्ली सरकार के साथ काम करने का अवसर मिलेगा। यह इंटर्नशिप युवाओं को शासन की चुनौतियों से परिचित कराएगी और उन्हें समाधानकारी सोच विकसित करने का मंच देगी। 
 
 
इंटर्नशिप कार्यक्रम के तहत 150 युवाओं का चयन किया जाएगा, जो तीन महीनों तक दिल्ली सरकार के विभिन्न विभागों, वरिष्ठ अधिकारियों और जमीनी परियोजनाओं के साथ प्रत्यक्ष रूप से कार्य करेंगे। सबसे पहले, ऑनलाइन आवेदन के तहत अभ्यर्थियों की सोच, नेतृत्व क्षमता, नागरिक दृष्टिकोण और प्रशासन की समझ को परखा जाएगा। इसके बाद 300 चयनित अभ्यर्थियों को एक दिवसीय बूट कैंप में आमंत्रित किया जाएगा, जिसमें संवाद, कार्यशालाएं और अंतिम निबंध लेखन के जरिए 150 युवा चुने जाएंगे।
 
 
हर इंटर्न को तीन महीने तक बीस हजार रुपये मासिक मानदेय दिया जाएगा, ताकि उनका समर्पण और श्रम सम्मानित हो सके। कार्यक्रम की अधिक जानकारी देते हुए मुख्‍यमंत्री रेखा गुप्‍ता ने बताया कि यह तीन चरणों में युवाओं की यात्रा को आकार देगा। पहले चरण में उन्हें दिल्ली सरकार की संरचना, प्रशासन, नीति-निर्माण और सामाजिक समस्याओं पर प्रशिक्षण दिया जाएगा।
 
 
दूसरे चरण में वे 70 विधानसभा क्षेत्रों में फील्डवर्क करेंगे, और अंतिम चरण में विभागों में उनकी नियुक्ति होगी। मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने बताया कि सरकार ने चयन प्रक्रिया को पारदर्शी और प्रामाणिक बनाया है, ताकि श्रेष्ठ युवा नेतृत्व सामने आए। मुख्यमंत्री के अनुसार इस कार्यक्रम का एक और महत्वपूर्ण उद्देश्य ‘विकसित दिल्ली एम्बेसडर’ तैयार करना है।
 
 
मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने कहा कि सरकार का विश्वास है कि इस इंटर्नशिप के माध्यम से युवा सिर्फ शासन को नजदीक से देखेंगे ही नहीं, बल्कि उसमें बदलाव लाने का अवसर भी पाएंगे।