मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

नवम्बर 16, 2024 8:04 पूर्वाह्न

printer

देव दीपावलीः वाराणसी में रिकॉर्ड 17 लाख मिट्टी के दीये जलाए गए

उत्तर प्रदेश के वाराणसी में कल शाम देव दीपावली के अवसर विभिन्‍न घाटों पर रिकॉर्ड 17 लाख मिट्टी के दीये जलाए गए। इसके अतिरिक्‍त चार लाख दीये काशी नगरी के आसपास भी जलाये गये। उप-राष्ट्रपति जगदीप धनखड़, राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने नमो घाट पर पहला दीप प्रज्‍वलित कर देव दीपावली से जुड़े कार्यक्रमों का शुभारंभ किया। इस अवसर पर हरित आतिशबाजी का भी आयोजन किया गया। इसके बाद सभी गणमान्‍य व्‍यक्ति महागंगा आरती में शामिल हुए।

   

इस वर्ष देव दीपावली के लिए योगी सरकार ने गाय के गोबर से बने पर्यावरण के अनुकूल तीन लाख दीयों सहित कुल 12 लाख मिट्टी के दीयों का योगदान दिया।

 

आम लोगों की भागीदारी से पूरी वाराणसी के 84 घाटों के साथ-साथ मंदिरों और तालाबों पर 21 लाख दीये जलाये गये। श्री काशी विश्‍वनाथ धाम के सामने पर्यावरण के अनुकूल हरित आतिशबाजी का भी आयोजन किया गया।

 

इस शुभ अवसर पर श्री काशी विश्‍वनाथ मंदिर में विशेष पूजा आयोजित की गई।