केन्द्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज कहा कि अन्तर्राष्ट्रीय बाजार में उर्वरकों की बढ़ती कीमतों के बावजूद सरकार द्वारा किसानों को सस्ती दरों पर उर्वरक उपलब्ध कराया जा रहा है। उन्होंने कहा कि उर्वरक कृषि उत्पादन के लिए आवश्यक घटक है तथा सरकार ने उर्वरक की कीमतों पर अंकुश लगाने के लिए कई कदम उठाए हैं। उन्होंने कहा कि किसानों को यूरिया की 266 रुपए प्रति बोरी उपलब्ध कराई जा रही है।
श्री शिवराज ने कहा कि किसानों का कल्याण इस सरकार के डीएनए में है। उन्होंने कहा कि इस वर्ष के बजट में कृषि क्षेत्र के लिए रिकॉर्ड बजटीय आवंटन किया गया है। कृषि मंत्री ने कहा कि सरकार ने फसलों पर जलवायु परिवर्तन के प्रभाव को कम करने के लिए किसानों को जलवायु अनुकूल उच्च उपज देने वाली किस्मों के बीज उपलब्ध कराने का निर्णय लिया है।