मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

जुलाई 5, 2024 9:06 अपराह्न | सरकार-प्याज

printer

पिछले साल की तुलना में प्याज का उत्पादन कम होने के बावजूद घरेलू बाजार में प्याज की उपलब्धता है- उपभोक्ता मामले, खाद्य और सार्वजनिक वितरण मंत्रालय

सरकार ने कहा है कि प्याज की कीमतें स्थिर हो रही हैं। किसानों द्वारा बाजार में जारी रबी प्याज की मात्रा बढ़ रही है। उपभोक्ता मामले, खाद्य और सार्वजनिक वितरण मंत्रालय ने कहा कि पिछले साल की तुलना में इस सीजन में प्याज का उत्पादन कम होने के बावजूद घरेलू बाजार में प्याज की उपलब्धता है। इस वर्ष के रबी सीजन में 191 लाख टन प्याज का अनुमानित उत्पादन घरेलू खपत को पूरा करने के लिए पर्याप्त है। इस वर्ष खरीफ प्याज का उत्‍पादन तीन लाख 61 हजार हेक्टेयर क्षेत्रफल में हो रहा है, जो पिछले वर्ष की तुलना में 27 प्रतिशत अधिक है। इस वर्ष खरीफ आलू का रकबा पिछले वर्ष की तुलना में 12 प्रतिशत बढ़ाने का अनुमान है। इस वर्ष टमाटर का लक्षित क्षेत्रफल दो लाख 72 हजार हेक्टेयर है।