उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने कल लखनऊ के केजीएमयू में ऑल इंडिया मेडिकल एंड डेंटल स्टूडेंट्स कॉन्फ्रेंस- मेडीविजन को संबोधित किया। इस मौके पर उपमुख्यमंत्री ने कहा कि भारत की चिकित्सा व्यवस्था जन-जन के लिए है। मेडिकल साइंस में भारत ने दुनिया में परचम लहराने का काम किया। उन्होंने कहा कि बीते सात वर्षों में प्रदेश की चिकित्सा व्यवस्था को बेहतर करने के लिए कई बड़े कदम उठाए गए हैं। इस समय प्रदेश में 65 मेडिकल काॅलेज हैं। प्रदेश में मेडिकल की सीटों में दोगुना वृद्धि हुई है। वन डिस्ट्रिक वन मेडिकल कॉलेज बनाने की ओर हम आगे बढ़ रहे हैं। उन्होंने कहा कि मेडिकल स्टूडेंट्स के हितों की रक्षा के साथ ही उन्हें सभी जरूरी सुविधाएं मुहैया कराने के लिए सरकार काम कर रही है।
Site Admin | अगस्त 28, 2024 10:33 पूर्वाह्न
उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने लखनऊ के केजीएमयू में ‘मेडीविजन’ को संबोधित किया