मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

सितम्बर 30, 2024 9:09 अपराह्न | Social Justice-NALSA

printer

सामाजिक न्याय और अधिकारिता विभाग ने राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण के साथ एक समझौते पर हस्ताक्षर किए

सामाजिक न्याय और अधिकारिता विभाग ने आज देश भर में हाशिए पर रहने वाले लोगों को सहायता देने और कानूनी सहायता सेवाएं प्रदान करने के लिए राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण के साथ एक समझौते पर हस्ताक्षर किए।

 

नई दिल्ली में आज एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री वीरेंद्र कुमार ने कहा कि यह पहल समाज के गरीबों और कमजोर वर्गों को मुफ्त कानूनी सेवाओं से सशक्त बनाएगी।

 

उन्होंने इस बात पर प्रकाश डाला कि इस समझौता ज्ञापन के साथ प्राधिकरण हाशिए पर रहने वाले समुदायों के बीच नए आपराधिक कानूनों के बारे में जानकारी भी प्रसारित करेगा।

 

उन्होंने कहा कि यह समझौता सभी के लिए न्याय सुनिश्चित करेगा। कार्यक्रम के दौरान, उन्होंने सार्थी डिजिटल पोर्टल का भी शुभारंभ किया।