डाक विभाग भारतीय संविधान अंगीकार करने के 75 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष में कल से नई दिल्ली में तीन दिन का समारोह आयोजित करेगा। यह समारोह राष्ट्रीय डाक टिकट संग्रहालय में होगा और कई तरह की गतिविधियां आयोजित की जाएगी। इनमें प्रदर्शनी, प्रश्नोत्तरी, डाक सफारी और पत्र लेखन प्रतिस्पर्धा शामिल होगी। यह आयोजन सभी आयु वर्ग के लोगों के लिए खुला होगा।
डाक विभाग भारतीय संविधान अंगीकार करने के 75 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष में 20 जनवरी से नई दिल्ली में 3 दिन का समारोह आयोजित करेगा।
यह समारोह राष्ट्रीय डाक टिकट संग्रहालय में होगा और कई तरह की गतिविधियां आयोजित की जाएगी।#HamaraSamvidhanHamaraSwabhiman #IndiaPost4Constitution pic.twitter.com/nR8wbLkHwB
— आकाशवाणी समाचार (@AIRNewsHindi) January 19, 2025
संचार मंत्रालय ने कहा है कि आयोजन का उद्देश्य संविधान के मूल्यों को प्रदर्शित करना और एकता तथा राष्ट्रीय गौरव की भावना को प्रोत्साहन देना है।