पेंशन और पेंशनधारक कल्याण विभाग ने डीएलसी कैंपेन 4.0 के तहत 1 करोड़ 54 लाख से ज़्यादा डिजिटल लाइफ़ सर्टिफ़िकेट- डीएलसी बनाए हैं। कार्मिक, जन शिकायत और पेंशन मंत्रालय ने कहा कि यह पहल, विशेष रूप से सुपर सीनियर पेंशनर्स के लिए डिजिटल लाइफ़ सर्टिफ़िकेट जमा करने को आसान बनाने के लिए शुरू की गई थी। इन डीएलसी में से 91 लाख से ज़्यादा डीएलसी, चेहरा पहचान प्रौद्योगिकी के इस्तेमाल से बनाए गए थे, जो डीएलसी 3.0 कैंपेन से लगभग 230 गुना ज़्यादा है। मंत्रालय ने कहा कि यह विशेष रूप से उन बुज़ुर्ग पेंशनधारकों के लिए उपयोगी है जिनके फिंगरप्रिंट धुंधले पड़ गए हैं या जिन दिव्यांगजनों को चलने-फिरने में दिक्कत होती है। यह ग्रामीण और दूर-दराज़ के इलाकों में रहने वाले पेंशनधारकों के लिए भी उपयोगी है। इस कैंपेन को पिछले महीने की 5 तारीख को नई दिल्ली में कार्मिक, जन शिकायत और पेंशन राज्य मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह ने औपचारिक रूप से आरंभ किया था।
Site Admin | दिसम्बर 1, 2025 5:42 अपराह्न
पेंशनधारक कल्याण विभाग ने डीएलसी कैंपेन 4.0 के तहत 1.54 करोड़ से ज़्यादा डिजिटल लाइफ़ सर्टिफ़िकेट बनाए