मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

मई 15, 2025 1:14 अपराह्न

printer

दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग ने आज नई दिल्ली में इंक्लूसिव इंडिया समिट का आयोजन किया

 
दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग ने आज नई दिल्ली में इंक्लूसिव इंडिया समिट का आयोजन किया, ताकि ग्लोबल एक्सेसिबिलिटी अवेयरनेस डे मनाया जा सके। इस अवसर पर विभाग के सचिव राजेश अग्रवाल ने कहा व्यक्तियों के लिए भाषा, जीवन, शिक्षा और जीवनयापन तक पहुँच की महत्ता पर जोर दिया। उन्होंने सरकार के हस्ताक्षर भाषा सीखने के प्रयासों को रेखांकित किया और कॉर्पोरेट सेक्टर से भी विकलांग व्यक्तियों के लिए अनुकूल माहौल बनाने का आह्वान किया। श्री अग्रवाल ने विकलांग व्यक्तियों से अपने अधिकारों की माँग करने का आग्रह किया और भरोसा व्यक्त किया कि वे समाज के उत्पादक सदस्य बन सकते हैं। यह समिट समावेशी विकास और डिजिटल पहुँच को बढ़ावा देने के उद्देश्य से आयोजित की गई है।
 
 
ग्लोबल एक्सेसिबिलिटी अवेयरनेस डे हर साल मई के तीसरे गुरुवार को मनाया जाता है, जिसका उद्देश्य डिजिटल पहुँच और समावेशन के बारे में जागरूकता फैलाना है। इनक्लूसिव इंडिया समिट इस वैश्विक मिशन के साथ मेल खाता है, जो भारत की प्रतिबद्धता को दर्शाता है कि तकनीक और सार्वजनिक सेवाओं को सभी के लिए अधिक समावेशी बनाया जाए।