उपभोक्ता मामले विभाग ने आज नई दिल्ली में “दिशानिर्देशों को लागू करने के लिए डार्क पैटर्न और रणनीतियां” विषय पर आयोजित एक सत्र में हिस्सा लिया। इसका उद्देश्य डार्क पैटर्न से संबंधित मुद्दों, ऑनलाइन प्लेटफार्मों पर भ्रामक डिजाइनों के उपयोग के निरंतर अभ्यास और डार्क पैटर्न पर दिशानिर्देशों को लागू करने के प्रभावी तरीकों पर विस्तार से चर्चा करना था।
उपभोक्ता मामले विभाग की सचिव श्रीमती निधि खरे ने ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्मों को डार्क पैटर्न का उपयोग करने के खिलाफ सचेत किया। उनका कहना था कि यह “अनुचित व्यापार व्यवहार” की प्रकृति का कार्य है और उपभोक्ता अधिकारों का उल्लंघन करता है।
विभाग ने नवंबर, 2023 में डार्क पैटर्न की रोकथाम और विनियमन के लिए दिशानिर्देश- 2023 को अधिसूचित किया था।