अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान-एम्स, नई दिल्ली के ब्लड सेंटर और ट्रांसफ्यूजन मेडिसिन विभाग ने 78वें स्वतंत्रता दिवस का जश्न मनाते हुए जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया। इस शिविर का उद्घाटन उप राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार पंकज कुमार सिंह ने किया। इस शिविर में लगभग एक हजार चार सौ रक्तदाताओं द्वारा रक्तदान की साढ़े नौ सौ से अधिक यूनिट रक्तदान की गईं। इस अवसर पर एम्स के निदेशक डॉक्टर एम. श्रीनिवास ने स्वैच्छिक रक्तदान के महत्व पर जोर देते हुए जरूरतमंद मरीजों की सहायता के लिए रक्तदान करने की अपील की। इस कार्यक्रम में विभिन्न अर्धसैनिक बलों, राष्ट्रीय कैडेट कोर और दिल्ली अग्निशमन सेवा के कई अधिकारियों को सम्मानित किया गया।