असम, मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा और उत्तर-पश्चिम उत्तर प्रदेश के कुछ इलाकों में आज घना कोहरा रहने का अनुमान है। मौसम विभाग ने बताया कि अगले दो दिनों में उत्तर-पश्चिम भारत के कुछ हिस्सों में तापमान में 2 से 3 डिग्री सेल्सियस की गिरावट आएगी। आज तमिलनाडु, पुडुचेरी और कराईकल के कुछ इलाकों में तेज बारिश का अनुमान है। केरल, माहे और लक्षद्वीप में कुछ जगहों पर मूसलाधार बारिश हो सकती है।
इस बीच, दिल्ली-एनसीआर में हवा बहुत खराब श्रेणी में बनी हुई है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अनुसार आज सुबह 7 बजे तक दिल्ली में वायु गुण्वत्ता सूचकांक-एक्यूआई 364 दर्ज किया गया। खराब हवा को देखते हुए वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग ने राष्ट्रीय राजधानी और आस-पास के इलाकों में ग्रेडेड रिस्पॉन्स एक्शन प्लान-ग्रैप का चरण III लागू कर रखा है।