दिसम्बर 16, 2025 9:01 पूर्वाह्न

printer

मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश में घना कोहरा रहने का अनुमान: मौसम विभाग

मौसम विभाग ने आज मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश में घने कोहरे की स्थिति का अनुमान व्‍यक्‍त किया है। विभाग ने कहा कि पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली और हिमाचल प्रदेश के कुछ इलाकों में कल सुबह तक घना कोहरा छाया रहेगा। पूर्वोत्तर भारत में अगले तीन से चार दिनों तक ऐसी ही स्थिति रहने की संभावना व्‍यक्‍त की है। मौसम विभाग ने उत्तर-पश्चिम भारत में अगले दो दिनों में न्यूनतम तापमान में दो डिग्री सेल्सियस की गिरावट दर्ज करने का अनुमान व्‍यक्‍त किया है। विभाग ने तमिलनाडु, पुडुचेरी, कारइक्‍काल तथा अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में 18 दिसंबर तक कुछ स्थानों पर बिजली गिरने और तेज हवाओं के साथ बारिश होने की संभावना व्‍यक्‍त की है।

 

इस बीच, दिल्ली-एनसीआर में वायु गुणवत्ता में सुधार हुआ है, लेकिन यह अभी भी बहुत खराब श्रेणी में है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अनुसार, आज सुबह 7 बजे तक राष्ट्रीय राजधानी का औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक-एक्यूआई 381 दर्ज किया गया। राष्ट्रीय राजधानी में अधिकतम और न्यूनतम तापमान क्रमशः 22 और 9 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने का अनुमान व्‍यक्‍त किया है।