डेनमार्क पारंपरिक डाक सेवा को बंद करने वाला पहला देश बन गया है। डेनमार्क में, पत्र वितरण की चार सौ साल पुरानी व्यवस्था इस सप्ताह बंद कर दी गई। डिजिटल संवाद बढ़ने और सरकारी डाक सेवा में 90 प्रतिशत से अधिक की गिरावट के बाद यह फैसला लिया गया। हालांकि, पत्र पहुंचाने के लिए निजी शिपिंग और डाक सेवा जारी रहेगी।
इस बीच, कुछ संगठनों ने कहा है कि सरकारी डाकसेवा बंद होने से बुजुर्ग नागरिकों और इंटरनेट सुविधा से वंचित लोगों को परेशानी हो सकती है।